तेजस्वी ने नहीं लिया नोटिस तो मुकेश सहनी ने फिर बदला पैंतरा, महागठबंधन छोड़ने की चेतावनी दी

तेजस्वी ने नहीं लिया नोटिस तो मुकेश सहनी ने फिर बदला पैंतरा, महागठबंधन छोड़ने की चेतावनी दी

PATNA: वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने फिर से अपना पैंतरा बदल लिया है. दो दिन पहले महागठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस में बैठकर एकता दिखाने वाले मुकेश सहनी ने चेतावनी दी है कि वे राजद-कांग्रेस का साथ छोड़ देंगे. मुकेश सहनी अब कह रहे हैं कि वे जीतन राम मांझी के साथ हैं. 

को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने के लिए दिया अल्टीमेटम

दरअसल मुकेश सहनी ने राजद और कांग्रेस को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है. सहनी ने कहा है कि अगर दो दिनों के अंदर बिहार में महागठबंधन की पार्टियों की कोऑर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी तो वे राजद-कांग्रेस का साथ छोड़ देंगे. इससे पहले मुकेश सहनी आज सुबह जीतन राम मांझी से मिलने गये थे. मुलाकात के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि जीतन राम मांझी का स्टैंड बिल्कुल सही है. जीतन राम मांझी ये मांग कर रहे हैं कि महागठबंधन को चलाने के लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी बनायी जाये. आज मुकेश सहनी ने कहा कि ये कमिटी बनना बेहद जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके पास महागठबंधन को छोड़ने के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचेगा.


मुकेश सहनी ने क्यों मारा पलटी

जीतन राम मांझी ने दो दिन पहले ही महागठबंधन से नाता तोड़ने का एलान कर दिया था. उसके बाद महागठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस हुई तो मांझी ने अपना कोई प्रतिनिधि नहीं भेजा. लेकिन मुकेश सहनी उस प्रेस कांफ्रेंस में अगली कतार में जाकर बैठे. जानकार सूत्रों के मुताबिक मुकेश सहनी का अचानक से मोहभंग तेजस्वी यादव की बेरूखी के कारण हुआ है. मुकेश सहनी कई दिनों से तेजस्वी यादव से बात करने की कोशिश कर रहे थे. तेजस्वी कल पटना आये लेकिन मुकेश सहनी को टाइम दिये बगैर वापस दिल्ली  लौट गये. दिल्ली में तेजस्वी से बात करना मुकेश सहनी के लिए मुमकिन नहीं है. लिहाजा तेवर दिखाना उनके लिए मजबूरी बन गयी थी. वैसे इसके बावजूद राजद उनका नोटिस लेगा इसकी संभावना कम ही है.