PATNA: बिहार के पूर्व मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं। इसकी एकमात्र वजह पटना के स्ट्रैंड रोड स्थित 26 नंबर सरकारी आवास है। जिसकी हालत देखकर तेजजप्रताप हैरान हैं। कह रहे हैं कि बगल में देखिये उधर संतोष मांझी का घर है सरकार में है तो चमकाए हुए है..इस घर को छोड़कर बाकी सब जगह जितने एमएलए और मंत्री का घर है सब चकाचक है सिर्फ अपना घर बेकार है..
मंत्री पद जाने के बाद 3 एम स्ट्रेंड स्थित आवास खाली कर 2 महीने पहले ही तेजप्रताप अपने नए आवास में रहने चले आए लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार सुनील यादव की मनमानी की वजह से उन्हें सरकारी आवास के नाम पर एक टूटा-फूटा और कचरे के ढेर से भरे आवास में ही रहना पड़ रहा है। ना तो यहां की मरम्मत कराई जा रही है और ना ही पूर्व मंत्री की शिकायत पर ध्यान दिया जा रहा है। तेजप्रताप कहते हैं कि बस सरकारी मकान के नाम पर खंडहर दे दिया गया है। पूरे परिसर में गड्ढा खोद दिया गया है जहां बारिश होने पर पानी भर जाता है और छत से पानी टपकता है।
चारों तरफ कचरों का अंबार है जहां आए दिन सांप बिच्छु भी निकलता रहता है। आवास को रंग पेंट करके चमका दिया गया है। तेजप्रताप यादव ने आगे कहा कि बाकी मंत्री लोग सरकार में हैं इसलिए उनका बंगला चमचमाता रहता है और हम तो सरकार में नहीं है इसलिए घर को कचरा बना कर रख दिया गया है..एक्सक्यूटिव और ठेकेदार सुनील को फोन किया गया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं ले रहा है..किसी भी तरीके का कोई काम नहीं हो रहा है..
तेजप्रताप ने आगे कहा कि बारिश होता है तब छत से पानी चुता है...सरकार से तेजप्रताप ने मांग किया कि कोठी दिजिए ऐसा कि आदमी रहे कचरा में तो रहेगा नहीं..कचरा के कारण सांप भी यहां निकलता है..पूरा कचरा बनाके रखे हुए है ऐसे कचरा में कौन रहेगा..बगल में देखिये उधर संतोष मांझी का घर है सरकार में है तो चमकाए हुए है..इस घर को छोड़कर बाकी सब जगह जितने एमएलए और मंत्री का घर है सब चकाचक है अपना घर बेकार है..