PATNA: बिहार में पुलों के ध्वस्त होने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो चुका है। बिहार में नदियों का जल स्तर बढ़ने के बाद हर दिन किसी न किसी जिले से पुल-पुलिया धराशायी हो रहे हैं। भागलपुर में गंगा नदी पर बनी पुलिया के ध्वस्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
दरअसल, बिहार की छोड़ी-बड़ी नदियों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है। पड़ोसी राज्यों में लगातार हो रही बारिश से बिहार की नदियां उफान पर हैं। ऐसे में एक बार फिर से राज्य में पुलों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य के अलग-अलग जिलों से लगातार पुल-पुलिया के ध्वस्त होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
सोशल मीडिया एक्स पर तेजस्वी ने लिखा, “बिहार के भागलपुर में एक पुल और ध्वस्त हुआ। नीतीश कुमार जी के शासन में भ्रष्टाचार की जड़े जितनी गहरी है पुल के पिलर उतने ही सतही है इसलिए विगत 2-3 महीनों में ही हजारों करोड़ की लागत से निर्मित एवं निर्माणाधीन सैंकड़ों पुल-पुलिया और मेगा ब्रिज भरभराकर गिर चुके है”।
तेजस्वी ने आगे लिखा, “मजाल है आपने मुख्यमंत्री का इन गिरते पुलों के भ्रष्टाचार पर कभी कोई बयान सुना हो अथवा उन्होंने बड़ी भ्रष्टाचार रूपी व्हेल मछली पर कभी कोई कारवाई की हो? आख़िर करेंगे भी कैसे? उन छोटी मचलती मछलियों को खिला-पिला कर Whale उन्होंने ही बनाया है”।