आसमान में जश्न के बाद तेजस्वी ने खेला यादव कार्ड, कहा-दूध बेचने वाले के प्लेन में चढ़ने से लोग परेशान

PATNA: आसमान में उड़ते चार्टर्ड प्लेन में बर्थ डे का जश्न मनाकर विरोधियों का हमला झेल रहे तेजस्वी प्रसाद यादव ने यादव कार्ड खेला है. तेजस्वी ने कहा है कि दूध बेचने वाले का प्लेन में चढ़ना लोगों को पच नहीं रहा है. 


ट्विटर पर तेजस्वी का जवाबी हमला

ट्विटर पर तेजस्वी ने कहा है " दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा, यह एक और इल्जाम हम पर आ रहा, कुछ लोगों को परेशान देख हम परेशान हो जाते है. अफ़सोस! फिर भी उन लोगों के मुर्शिद उनसे ख़ुश नहीं हो पाते है. हम सड़क पर अमरूद,भुट्टा,भूंजा और चाट भी खाते है और प्लेन में कबाब भी. लेकिन पेट दर्द किसी और को होता है."


लालू परिवार का पुराना फंडा

दरअसल किसी भी आरोप के बाद मामले को जातीय रंग देना लालू प्रसाद यादव के कुनबे का पुराना फंडा रहा है. चारा घोटाले के वक्त भी जब लालू प्रसाद यादव आरोपी बनाये गये थे तो उन्होंने इसे सामाजिक न्याय विरोधियों की साजिश बताया था. हालांकि इस दफे तेजस्वी की आलोचना इस बात के लिए ज्यादा हो रही है कि उनके पिता बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं और वे आसमान में जश्न मना रहे हैं. लेकिन तेजस्वी ने इसे जातीय मोड़ देने की कोशिश की है. दूध वाला शब्द के सहारे यादव वोटरों को मैसेज देने की कोशिश की गयी है. तेजस्वी के लगातार गायब रहने और पप्पू यादव की अति सक्रियता से यादव वोट बैंक भी खतरा मंडरा रहा है.