तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा ख़त, कहा.. भयमुक्त बिहार बनाइए वरना जनता माफ नहीं करेगी

तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा ख़त, कहा.. भयमुक्त बिहार बनाइए वरना जनता माफ नहीं करेगी

PATNA : बिहार में तेजी से बढ़ते क्राइम के ग्राफ को देखते हुए विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. बीते दिनों पटना में हुए रुपेश हत्याकांड के बाद से सियासी गलियारे में सियासी घमासान काफी तेज हो गया है. वहीं आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार में क्राइम कंट्रोल करवाने की अपील की है. 


अपने पत्र में तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर खूब निशाना साधा. तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार में क्राइम कंट्रोल करने के लिए विपक्ष उनका पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है लेकिन नीतीश कुमार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते. उन्हें सीएम होने के नाते अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए, साथ ही निष्पक्षता और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने चाहिए. 


तेजस्वी ने लिखा कि अपनी नाकामियों का ठीकरा जनता और पत्रकारों पर फोड़ने से अब काम नहीं चलेगा. यदि नीतीश कुमार अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं निभा पाते हैं तो जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी. साथ ही इतिहास के फूटनोट में भी उन्हें कभी जगह नहीं मिल पाएगी.