तेजस्वी ने बेरोजगारी को लेकर फिर बोला हमला, कहा..युवाओं को दूसरे मुद्दों में उलझाकर अपनी नाकामी छिपा रही सरकार

1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Apr 2022 12:36:29 PM IST

तेजस्वी ने बेरोजगारी को लेकर फिर बोला हमला, कहा..युवाओं को दूसरे मुद्दों में उलझाकर अपनी नाकामी छिपा रही सरकार

- फ़ोटो

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बेरोजगारी को लेकर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने बेरोजगारी को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा है कि बेरोजगारी के कारण आज युवा वर्ग तनाव की जिंदगी जी रहा है। देश की सरकार युवाओं को दूसरे मुद्दों में उलझाकर रखना चाहती है लेकिन देश का युवा वर्ग अब उनके झांसे में नहीं आने वाला है।


तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि बेरोजगारी इस देश की सबसे बड़ी और गंभीर समस्या है। देश के करोड़ों युवा अवसाद, गरीबी अभाव और तनाव में जिंदगी गुजार रहे हैं। युवाओं को हिंदू-मुस्लिम, भाषा-संप्रदाय इत्यादि गैर जरुरी मुद्दों में उलझा कर सरकार अपनी विफलताओं व जिम्मेवारियों से बचना चाहती है। युवा वर्ग इनकी चाल समझ रहा है।