‘उनके कहने से न तो किसी को पकड़ा जाएगा और ना ही छोड़ा जाएगा’ तेजस्वी के बयान पर बोले ललन सिंह

‘उनके कहने से न तो किसी को पकड़ा जाएगा और ना ही छोड़ा जाएगा’ तेजस्वी के बयान पर बोले ललन सिंह

PATNA: NEET पेपर लीक मामले को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगे हैं। पटना पहुंचे जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है। ललन सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव के कहने से न तो सरकार किसी को गिरफ्तार करने जा रही है और ना ही उनके कहने से किसी को छोड़ेगी। 


जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। आर्थिक अपराध इकाई मामले की जांच कर रही है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि बिहार के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के निजी सचिव के कहने पर पेपर लीक में शामिल लोगों को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में जगह मिली थी। इसकी जांच हो रही है, कानूनी रूप से जो सही होगा वह कार्रवाई होगी।


वहीं तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि मुख्यमंत्री जांच करा लें और अगर उनका पीएस दोषी है तो उसे अरेस्ट किया जाए, इसपर ललन सिंह ने कहा कि जांच होगी तब ही कोई एक्शन लिया जाएगा। तेजस्वी यादव के कहने से न तो किसी को गिरफ्तार किया जाएगा और ना ही किसी को छोड़ा जाएगा। जांच होगी और सबूत मिलेंगे तो जरूर कार्रवाई होगी।


वहीं विपक्ष के इस आरोप पर कि जब से नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बने हैं पेपर लीक और रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसपर ललन सिंह ने कहा कि इन लोगों का बोलना काम है, बिहार में सब सीट जीत रहे थे और हार गए तो अब बोलने के लिए कुछ चाहिए न। कुछ बोलने के लिए बोल रहे हैं उसको सुनिए और आनंद लीजिए।


लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा कर रही आरजेडी पर ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद तो हर बार हारते हैं और हारने के बाद बैठक करते हैं। वह हारते रहे और बैठक करते रहें, यही उनका और उनकी पार्टी का काम है। बिहार की जनता उनके ऊपर भरोसा न कर रही है और ना ही करने वाली है।