PATNA : बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद अब बीजेपी ज्यादा हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आज नीतीश कुमार को दिखावे का मुख्यमंत्री करार दिया है। सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नई सरकार में तेजस्वी यादव के पास नीतीश कुमार से कहीं ज्यादा ताकद होगी और उनका यह मानना है कि तेजस्वी ही सरकार के असले मुख्यमंत्री होंगे। तेजस्वी जो कुछ कहेंगे वह नीतीश कुमार को करना पड़ेगा। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार केवल दिखावे के मुख्यमंत्री होंगे।
इतना ही नहीं सुशील मोदी ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को अब जनता से किए गए अपने वादे को पूरा करना चाहिए। चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे उन वादों को पूरा करने का वक्त तेजस्वी के लिए आ गया है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में रोजगार को लेकर किए गए अपना पहला वादा जल्द से जल्द पूरा करें।
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश बगैर कुछ बताएं बीजेपी का साथ छोड़ कर चले गए। उनकी यह राजनीति बेहद अवसरवादी लगती है। नीतीश कुमार से बीजेपी ने हर स्तर पर बातचीत की। सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी के एक बड़े नेता ने नीतीश कुमार से ललन सिंह के बयान के बाद फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने पूछा था कि क्या गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है, जेडीयू को कोई समस्या तो नहीं है लेकिन नीतीश कुमार ने बीजेपी के बड़े नेता को केवल इतना कहा कि जैसे बीजेपी में गिरिराज सिंह बयान देते रहते हैं, ललन सिंह भी वैसे ही बयान देते रहते हैं।