महागठबंधन में नहीं हैं मांझी, पलटी मारने पर तेजस्वी ने की सीएम नीतीश से तुलना

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sun, 10 Nov 2019 09:41:33 AM IST

महागठबंधन में नहीं हैं मांझी, पलटी मारने पर तेजस्वी ने की सीएम नीतीश से तुलना

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. झारखंड में महागठबंधन बनाने में जुटे तेजस्वी यादव ने बिहार में बिखर रहे महागठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जीतन राम मांझी इन दिनों काफी नाराज चल रहे हैं. इसपर तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन में मांझी नहीं हैं. गठबंधन तोड़ने का फैसला उनका है. उन्होंने कहा की मैं इसपर विशेष टिपण्णी नहीं करना चाहता हूँ. 


पलटी मारने पर तेजस्वी ने की सीएम नीतीश से तुलना
तेजस्वी यादव ने साफ किया कि महागठबंधन से मांझी जी के जाने का उनका अपना फैसला है. मांझी के जल्दी ही महागठबंधन से जाने के सवाल पर तेजस्वी ने उनकी तुलना सीएम नीतीश से की. उन्होंने कहा कि पलटी मारने के मामले में नीतीश से ज्यादा होशियार कोई नहीं है. हालांकि तेजस्वी ने मांझी को अपना गार्जियन भी बताया.


जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से बाहर निकलने की दी धमकी
जीतन राम मांझी पहले ही महागठबंधन से बाहर निकलने की धमकी दे चुके हैं. मांझी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में घोषणा की थी कि पार्टी झारखंड में अकेले चुनाव में उतरेगी और अगले वर्ष जब बिहार में विधानसभा चुनाव होगा तो सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. 


अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर रहे मांझी - रघुवंश
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मांझी ऐसी बयानबाजी अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'हो सकता है कि उनकी कुछ मांगें हों जो पूरी नहीं हुई हों. किसी भी गठबंधन में सभी दलों के साथ ऐसा होता है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के जोर पकड़ने के बाद उन्हें पता चलेगा कि महागठबंधन के अलावा उनके लिए कोई और ठिकाना नहीं है.'