तेजस्वी के पास है नीतीश का वीडियो क्लीप: नेता प्रतिपक्ष ने किया बड़ा खुलासा

तेजस्वी के पास है नीतीश का वीडियो क्लीप: नेता प्रतिपक्ष ने किया बड़ा खुलासा

SAMASTIPUR: नीतीश कुमार के इधर-उधर नहीं जाने के बयान पर सियासी घमासान छिड़ा है. इस बीच तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके पास नीतीश कुमार का वीडियो फुटेज है.


क्या बोल रहे हैं तेजस्वी?

दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना में कहा था कि नीतीश कुमार पैर पकड़ कर गिड़गिड़ा रहे थे तब आरजेडी ने उनका साथ दिया और दो दफे जिंदा कर दिया. आज समस्तीपुर में मीडिया ने उनसे इस संबंध में सवाल पूछा. जवाब में तेजस्वी ने कहा-मेरे पास नीतीश कुमार का वीडियो फुटेज है. वे मेरे घर पर आये थे और हाथ जोड़ कर माफी मांग रहे थे.


तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक भी इसके गवाह हैं कि कैसे मेरे आवास पर नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ कर माफी मांगी थी कि अब बीजेपी के साथ कभी नहीं जायेंगे. इसके बाद आरजेडी ने उनका साथ दिया था. नीतीश कुमार तो सदन में कई दफे कसम खा चुके हैं कि हम बीजेपी के साथ नहीं जायेंगे. अब बीजेपी के साथ जाकर कह रहे हैं कि इधर-उधर नहीं जायेंगे. 


तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए अब आरजेडी के दरवाजे बंद हैं. उनको तो जनता रिजेक्ट कर चुकी है. हमलोग क्या रिजेक्ट करेंगे. अब नीतीश कुमार से कभी दोस्ती होने की गुंजाइश नहीं है. वे कितनी बार पलटी मार चुके हैं इसकी गिनती नहीं है. हमारे पास आते हैं तो कहते हैं कि 1973 से संबंध है. वहीं, जब बीजेपी के साथ जाते हैं तो कहते हैं कि 1995 से संबंध है.


बता दें कि पिछले सप्ताह नीतीश कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने कहा था कि अब कभी इधर-उधर नहीं जायेंगे. आरजेडी के साथ जाना गलती थी और अब गलती नहीं दुहरायेंगे. उसके बाद जेडीयू कोटे से केंद्र में मंत्री ललन सिंह ने भी कहा था कि नीतीश कुमार का अब आरजेडी से दोस्ती संभव नहीं. इसके बाद तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के लोग नीतीश और जेडीयू पर हमलावर हैं.