तेजस्वी के मछली पकड़ने पर आग बबूला हैं तेजप्रताप: फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा-छोटे भाई ने बहुत गलत काम कर दिया

तेजस्वी के मछली पकड़ने पर आग बबूला हैं तेजप्रताप: फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा-छोटे भाई ने बहुत गलत काम कर दिया

PATNA: विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार करने गये तेजस्वी यादव ने तालाब में बंसी के सहारे मछली मार रहे बच्चों से बंसी लेकर खुद मछली मारी। तेजस्वी के मछलीमार अंदाज पर विपक्षी पार्टियों ने तरह-तरह से निशाना साधा है लेकिन अब उनके भाई तेजप्रताप यादव भी भारी नाराज हो उठे हैं। तेजप्रताप यादव ने आज फर्स्ट बिहार से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने बहुत गलत काम किया है।


क्यों नाराज हुए तेजप्रताप यादव

तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने तालाब में मछली मारने का जो काम किया है, वह सही नहीं है। उन्होंने कहा “वहां जो बंसी से मछली मार रहे थे वे गरीब बच्चे थे। गरीब बच्चे तो नासमझ थे लेकिन तेजस्वी यादव तो समझदार हैं। उन्हें गरीब बच्चों से मछली नहीं मरवाना चाहिये। ना ही उनके साथ खड़े होकर खुद मछली मारना चाहिये।”


फर्स्ट बिहार के जरिये तेजस्वी को दी सलाह

तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव चूक कर गये। उन्हें बच्चों के साथ मछली मारने के बजाय उन्हें कलम औऱ किताब देना चाहिये था। बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिये था। गरीब बच्चों को कलम औऱ किताब मिलता तो वे पढाई करते। तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं उन्हें मुख्यमंत्री बनना है तो उस लायक काम भी करना होगा। उन्हें समाज को मैसेज देना होगा।


तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी हाथ में मछली लेकर दिखा रहे थे। मछली छटपटा रही थी। मछली में भी जान होता है। उसकी जान लेना कहीं से भी सही नहीं है। लोग मछली को अपने घर में पालते हैं। उसे खाना देते हैं। तब मछली अच्छी लगती है। उसे पानी से निकालकर मारना सही नहीं है।


वैसे तेजप्रताप यादव ने ये भी कहा कि वे तो तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। इसलिए उन्हें सही सलाह दे रहे हैं। तेजस्वी यादव को सही सलाह की जरूरत है। तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने अपना संगठन छात्र जनशक्ति परिषद बनाया है। उसका भी मकसद तेजस्वी को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाना है। छात्र जनशक्ति परिषद एक एनजीओ है जो छात्र औऱ युवाओं के बीच काम कर रहा है। छात्र-युवाओं को राजद की नीतियां बतायी जा रही हैं।