बर्थडे पर पटना पहुंचे तेजस्वी, कहा - अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान

1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Nov 2019 12:09:36 PM IST

बर्थडे पर पटना पहुंचे तेजस्वी, कहा - अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का  सम्मान

- फ़ोटो

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने बर्थडे के दिन पटना पहुंच गए हैं। पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कही है। तेजस्वी ने कहा है कि उनकी पार्टी की शुरू से यह  राय रही है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए।


तेजस्वी ने कहा है कि देश में जितने भी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे और चर्च हैं वह सभी अपने हैं। हमें इन सबको अपना समझना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि देश में अच्छे कॉलेज और स्कूलों की बात की जाए।


तेजस्वी ने ट्वीट किया कि ''माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का सहदय सम्मान। देश का प्रत्येक मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च हमारा ही है। कुछ भी और कोई भी पराया नहीं है। सब अपने है। अब राजनीतिक दलों का ध्यान अच्छे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अस्पताल बनाने एवं युवाओं को रोज़गार दिलाने पर होना चाहिए।''