55 घोटालों के बाद भी ईमानदार हैं नीतीश, तेजस्वी ने बताया घोटालों का संरक्षक

1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Feb 2020 10:52:37 AM IST

55 घोटालों के बाद भी ईमानदार हैं नीतीश, तेजस्वी ने बताया घोटालों का संरक्षक

- फ़ोटो

PATNA : चारा घोटाला के मामले पर लगातार विरोधियों का हमला झेल रहे लालू परिवार ने अब नीतीश सरकार के घोटालों की लिस्ट जारी की है. आरजेडी ने नीतीश शासन में कुल 55 घोटाले होने का आरोप लगाते हुए नया पोस्टर जारी किया है. नीतीश कुमार 55 घोटालों के बावजूद ईमानदारी का चोला ओढ़े हैं यह बताएं की इन 55 घोटालों का संरक्षक कौन हैं.

कोई जांच और परिणाम को फॉलो नहीं करता

तेजस्वी ने इसको कहा कि नीतीश के 15 साल के कार्यकाल में बिहार में लाखों करोड़ के घोटाले हुए हैं. कुल बड़े घोटालों की संख्या 55 है. लेकिन PR समर्थित ईमानदारी का चोला ही इतना मोटा ओढ़े हुए है कि कोई जांच और परिणाम को फ़ॉलो नहीं करता? नीतीश में हिम्मत है तो कहे कि लाखों करोड़ के यह 55 घोटाले उनके संरक्षण में नहीं हुए?


RJD ने घोटालों की बनाई लिस्ट

आरजेडी ने बकायदा इसको लेकर 55 घोटालों की लिस्ट भी तैयार किया है. इसमें 55 घोटालों का जिक्र है. इस लिस्ट का पोस्टर बनाकर पटना के कई जगहों पर लगाया गया है.