तेजस्वी बोले - नीतीश चाचा बड़े धोखेबाज, उनके साथ अब कोई तालमेल नहीं होगा

तेजस्वी बोले - नीतीश चाचा बड़े धोखेबाज, उनके साथ अब कोई तालमेल नहीं होगा

DESK : तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान को खारिज करते हुए नीतीश कुमार से भविष्य में कोई गठबंधन नहीं होने का एलान किया है. तेजस्वी ने कहा कि रघुवंश बाबू व्यक्तिगत तौर पर अपनी राय रख रहे होंगे, राजद तय कर चुकी है कि नीतीश कुमार से कोई संबंध नहीं रखना है. रघुवंश के बयाने से मची थी सनसनी दरअसल राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज बयान देकर सनसनी फैला दी थी. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि जदयू और राजद में कई राउंड की बातचीत हो चुकी है और जल्द ही नीतीश कुमार राजद के साथ महागठबंधन में आ सकते हैं. रघुवंश के बयान पर सियासी सनसनी फैलने के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव ने सफाई दी. तेजस्वी बोले-नीतीश धोखा देने में मास्टर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके चाचा नीतीश कुमार ने हर किसी को धोखा दिया है. चाचा ने राजद ही नहीं बल्कि भाजपा को भी धोखा दिय़ा है. धोखेबाज चाचा से अब कोई तालमेल संभव नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद और जदयू में कोई बातचीत नहीं चल रही है. उन्होंने रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान को उनकी निजी राय बताते हुए कहा कि रघुवंश बाबू अपनी व्यक्तिगत सोंच जाहिर कर रहे होंगे, पार्टी इसे नहीं मानती. जदयू की भी तीखी प्रतिक्रिया उधर जदयू ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान को झुठ का पुलिंदा करार दिया है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि राजद से कोई बातचीत होने का सवाल ही कहां उठता है. राजद नेता जानबूझ कर भ्रम की स्थिति पैदा करना चाह रहे हैं.