RANCHI: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को तेजस्वी यादव ने उनको एडवांस में ही सीएम बनने की बधाई दे दी हैं. झारखंड में एक चरण का चुनाव अभी बाकी ही है. यहां पर अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को होने वाला है. लेकिन रिजल्ट आने से पहले ही हेमंत को बधाई मिल गई.
हेमंत ने कहा- समर अभी शेष है
हेमंत ने तेजस्वी को दो ट्वीट करके जवाब दिया. पहले ट्वीट में लिखा है कि ‘’समर अभी शेष है.’’ दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ‘’धन्यवाद, लेकिन लड़ाई अभी बाकी है. तेजस्वी भाई मुझे यकीन है कि झारखंड की जनता इस अहंकारी शासक को बाहर का रास्ता दिखा देगी.’’
हेमंत के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है राजद
झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस जेएमएम के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. राजद और कांग्रेस ने हेमंत को सीएम उम्मीदवार बनाने की घोषणा चुनाव से पहले ही कर दी थी. कांग्रेस ने भी कहा था कि लोकसभा में बड़े भाई की भूमिका में राहुल गांधी तो विधानसभा चुनाव में छोटे भाई की भूमिका में हेमंत सोरेन हैं. तीनों दलों के गठबंधन में जेएमएम को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 7 सीटें मिली है. चार चरण का चुनाव हो चुका है. पांचवा चरण का चुनाव 20 दिसंबर को होने वाला है. यहां पर मतों की गिनती 23 दिसंबर को होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही राजद ने हेमंत को सीएम बनने की बधाई दे दी हैं. तेजस्वी को उम्मीद है कि इस बार झारखंड से बीजेपी की सत्ता जाने वाली है. वह चुनाव सभा में यह बात कई बार कह चुके हैं. लेकिन हेमंत के मन में संशय बरकरार है.