GODDA : सोमवार को बाबा नगरी देवघर से मिशन झारखंड का आगाज कर चुके तेजस्वी यादव आज गोड्डा में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। तेजस्वी गोंडा में संकल्प यात्रा के तहत एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
यूं तो तेजस्वी यादव की संकल्प यात्रा आरजेडी के लिए चुनावी अभियान है लेकिन तेजस्वी का ध्यान झारखंड में भी जेडीयू को कमजोर करने पर लगा हुआ है। सोमवार को देवघर में तेजस्वी के सामने जेडीयू छोड़कर आरजेडी की सदस्यता लेने वाले आधा दर्जन नेताओं का उन्होंने खुले मंच से स्वागत किया।
आरजेडी इस बात का संकेत पहले ही दे चुकी है की एनडीए के खिलाफ झारखंड में व महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहती है हालांकि अब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। मिशन झारखंड की शुरुआत करते हुए तेजस्वी यादव ने अपने निशाने पर रघुवर सरकार को लिया है लेकिन तेजस्वी जनसभा के दौरान जेडीयू पर तंज कसना भी नहीं भूल रहे हैं।