PATNA : तेज रफ्तार-तेजस्वी सरकार के नारे के साथ आरजेडी सुप्रीमो के बड़े लाल तेज प्रताप यादव आज से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। तेज प्रताप यादव आज वैशाली के जंदाहा में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। तेजप्रताप की टीम ने इसके लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
तेज प्रताप यादव सुबह तकरीबन 10 बजे पटना से वैशाली के लिए रवाना होंगे। वैशाली के जंदाहा स्थित मुर्तजापुर में तेज प्रताप यादव जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। तेज प्रताप यादव के इस अभियान के लिए वैशाली में उनकी टीम लगातार जनसंपर्क अभियान चला चुकी है। तेजप्रताप के करीबी माने जाने वाले युवा नेता आकाश यादव ने वैशाली में जनसंपर्क अभियान चलाया है।
विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि वह अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर देखना चाहते हैं कि बिहार में तेजस्वी सरकार उनका लक्ष्य है और इसके लिए वह पूरे बिहार में अभियान चलाएंगे। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने जब पटना के वेटनरी ग्राउंड से बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत की थी तेज प्रताप यादव भी अपने छोटे भाई के साथ युवा क्रांति रथ पर सवार होकर निकले थे लेकिन अब तेज प्रताप ने अपने अभियान को अलग से चलाते हुए विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई है।