तेजस्वी ने हेमंत सोरेन से रांची में की मुलाकात, झारखंड चुनाव में सीट शेयरिंग पर हुई बातचीत

तेजस्वी ने हेमंत सोरेन से रांची में की मुलाकात, झारखंड चुनाव में सीट शेयरिंग पर हुई बातचीत

RANCHI : इस वक्त झारखंड के राजनितिक गलियारे से एक ताजा खबर सामने आ रही है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. आरजेडी नेता ने हेमंत सोरेन से मुलाकात झारखंड चुनाव में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत की. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. चुनाव में रणनीति को लेकर भी दोनों दिग्गज नेताओं ने विचार विमर्श किया. 


राजधानी रांची में दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में तेजस्वी यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 14 सीटों पर लड़ने की इक्षा जाहिर की है. तेजस्वी ने हेमंत सोरेन से 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की बात कही. हालांकि सूत्र बताते हैं कि अभी इसबात पर मुहर नहीं लगी है. दोनों नेताओं के बीच काफी देर बातचीत जरूर हुई लेकिन अभी भी राजद सुप्रीमों की राय अहम मानी जा रही है. 


झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों के महागठबंधन के अंदर आरजेडी ने 14 विधानसभा सीटों पर दावेदारी पेश की है लेकिन सूत्रों के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा आरजेडी को 5 से 7 सीटें ही देना चाहता है. हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात में सीटों के तालमेल पर बातचीत के बाद तेजस्वी कल अपने पिता लालू यादव से रिम्स में मुलाकात करने जा रहे हैं. विपक्षी गठबंधन में सीटों के तालमेल पर कांग्रेस और जेएमएम के बीच अब तक बातचीत नहीं बन सकी है. ऐसे में लालू यादव के विचार काफी अहम मायने रखते हैं.