तेजस्वी ने नीतीश को दी सलाह : नाक कट गई है अब घमंड छोड़ें, लालू जी ने बनाया उन्हें मुख्यमंत्री

1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 Mar 2020 05:19:55 PM IST

तेजस्वी ने नीतीश को दी सलाह : नाक कट गई है अब घमंड छोड़ें, लालू जी ने बनाया उन्हें मुख्यमंत्री

- फ़ोटो

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को सुपर डुपर फ्लॉप शो बताते हुए तेजस्वी ने नीतीश कुमार को सलाह दी कि नीतीश कुमार की नाक बच जाती अगर गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं बुलाते। तेजस्वी ने कहां है कि नीतीश कुमार को अब घमंड छोड़ देना चाहिए।


तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार को अब यह बात अच्छे से समझ लेनी चाहिए कि बिहार का मुख्यमंत्री उन्हें लालू यादव ने बनाया था लालू यादव का ही जन समर्थन था जिसके बूते वह बिहार के मुख्यमंत्री बन गए जनता की बात तो दूर अब नीतीश कुमार के कार्यकर्ता भी नहीं दे रहे हैं।


तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी की गांधी मैदान की भीड़ से पांच गुणा ज्यादा भीड़ तो मेरे मोतिहारी की रैली में पहुंची थी। नीतीश जी को अब मान लेना चाहिए कि बिहार में  उनका जनाधार नहीं है। अगर थोड़ी समझदारी दिखाते तो कार्यकर्ता सम्मेलन या तो बापू सभागार या फिर एकेएम हॉल में कर लेते कम से कम थोड़ी इज्जत तो बच जाती।


वहीं तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे बिहार के युवा बेरोजगारों को चांद पर भेज रहे हैं। सरकार के पास युवाओं के लिए नौकरी नहीं है। उन्होनें विशेषज्ञ टीचरों की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार आर्यभट्ट की धरती रही जहां शून्य का अविष्कार हुआ वहां सरकार को मैथ के अच्छे टीचर नहीं मिल रहे हैं साइंस टीचरों की कमी है। उन्होनें कहा कि जब केरल उम्दा शिक्षकों को पैदा कर सकता है तो बिहार क्यों नहीं कर सकता । सरकार को अपनी नीतियों में परिवर्तन लाने की जरूरत है। हम यहां अच्छे इंस्टीच्यूट क्यों नहीं बनाते जहां से ट्रेनिंग देकर बेहतर शिक्षक तैयार किए जा सकें।