RANCHI : आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हुंकार भरी। इस दौरान तेजस्वी ने अपने पापा लालू प्रसाद यादव के नाम पर इमोशनल कार्ड खेला और लोगों से वोट मांगे।
कोडरमा के मरकच्चो में तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने उनके पिता को जेल भेजकर और परिवार के सभी सदस्यों पर केस लादकर डराने की कोशिश की, लेकिन इससे आरजेडी और लालू यादव का परिवार बिखरने की जगह और भी मजबूत हुआ है। तेजस्वी यादव ने अपील करते हुए कहा कि कोडरमा आरजेडी का गढ़ रहा है। ऐसे में यहां की जनता एक बार फिर साथ खड़ी होगी, और राज्य में महागठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करेगी।
महागठबंधन प्रत्याशी अमिताभ कुमार के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार और एक इंजन अपराध को बढ़ावा देने में जुटा है। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी और बीजेपी के 65 पारा नारा फेल हो जाएगा।