तेजस्वी ने कुशवाहा को 'नीच' वाले बयान की दिलायी याद, बोले.. नीतीश जैसे दोस्त के रहते दुश्मन की जरूरत नहीं

तेजस्वी ने कुशवाहा को 'नीच' वाले बयान की दिलायी याद, बोले.. नीतीश जैसे दोस्त के रहते दुश्मन की जरूरत नहीं

PATNA : उपेंद्र कुशवाहा के कुनबे को तोड़ने के बाद तेजस्वी यादव ने आज रालोसपा अध्यक्ष को नीतीश कुमार के पुराने बयान की याद दिला डाली, जिसको लेकर महागठबंधन ने आंदोलन किया था. तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को याद दिलाया कि नीतीश कुमार ने उन्हें "नीच" बुलाने का काम किया था और उनके बारे में ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के साथ अब वह राजनीति करने जा रहे हैं. 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा खुद यह कहा करते थे कि नीतीश कुमार जैसे दोस्त अगर साथ हो तो दुश्मन की कोई जरूरत नहीं है.  लेकिन अब उपेंद्र कुशवाहा उन्हीं नीतीश कुमार के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं. उपेंद्र कुशवाहा के नीतीश प्रेम को लेकर उनकी पार्टी में भगदड़ मची हुई है और जितने भी लोग रालोसपा से अलग कर आरजेडी में आएंगे हम उनका स्वागत करेंगे. 


तेजस्वी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अक्सर कहते थे कि नीतीश कुमार जैसा दोस्त हो तो किसी को दुश्मन की जरूरत नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने बाद में शिक्षा को लेकर कई आंदोलन की शुरुआत की. लेकिन आज शिक्षा की स्थिति और भी बदतर हो गई है. लेकिन फिर भी वह जेडीयू में जा रहे हैं.  


नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार खुद वैशाखी के सहारे हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास ठप पड़ गया है. नीतीश कुमार के आज ऐसे दिन आ गए हैं, जिसे उन्होंने नीच कहा, आज उसे ही पार्टी में शामिल करने जा रहे हैं.