ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर

तेजस्वी, कुशवाहा, मदन मोहन समेत 25 पर दंगा भड़काने का मुकदमा, बंद के दौरान उत्पात पर पुलिस ने किया FIR

1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Dec 2019 06:31:23 PM IST

तेजस्वी, कुशवाहा, मदन मोहन समेत 25 पर दंगा भड़काने का मुकदमा, बंद के दौरान उत्पात पर पुलिस ने किया FIR

- फ़ोटो

PATNA: नागरिकता संशोधन विधेयक पर बंद के दौरान कानून तोड़ने को लेकर पुलिस ने तेजस्वी यादव, उपेंद्र कुशवाहा और मदन मोहन झा समेत 25 नेताओं और सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पटना की कोतलाली थाना पुलिस ने दंगा फैलाने, शांति भंग करने, उत्पात मचाने समेत कई अन्य धाराओं में ये मामला दर्ज किया है. हालांकि कल हुए बंद के दौरान जमकर तोड़फोड़ और उत्पात भी मचाया गया लेकिन पुलिस की प्राथमिकी में उसका जिक्र नहीं है. सभी नेताओं पर जमानतीय धाराओं के तहत केस किया गया है जिसमें आसानी से बेल मिल जायेगी.

विपक्षी पार्टियों के 25 नेताओं पर मुकदमा

पटना कोतवाली में दर्ज कराये गये मामले में राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव, जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा समेत 25 नेताओं को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सैकड़ों अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने IPC की धारा 188, 147, 353, 504 और अन्य के तहत मामला दर्ज किया है.  इन तमाम नेताओं पर दंगा भड़काने, सरकारी आदेश को न मानने, सरकारी सेवकों को काम करने से रोकने का आरोप लगाया गया है. डाकबंगला चौराहा प्रतिबंधित क्षेत्र है जहां कोई धरना-प्रदर्शन नहीं किया जा सकता. राजद, कांग्रेस और रालोसपा के नेताओं पर प्रतिबंधित क्षेत्र का उल्लंघन करने का भी आरोप लगा है,

नेताओं पर लगी सारी जमानती धारा, आसानी से मिल जायेगी बेल

हालांकि पुलिस के मुकदमे में सारी जमानती धारायें लगायी गयी हैं. लिहाजा अभियुक्त बनाये गये सभी नेताओं को थाने से ही बेल मिल जायेगा. कल बंद के दौरान कई गाडियों में तोड़फोड़ की गयी. पत्रकारों समेत आम लोगों पर जानलेवा हमला किये गये लेकिन मुकदमे में उसका जिक्र नहीं है. पुलिस ने ऐसा रास्ता चुना जिससे सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे.

पत्रकार ने दर्ज कराया मुकदमा

उधर कल राजद समर्थक गुंडों के हमले में घायल हुए पत्रकार दिनेश कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. एक समाचार पत्र के फोटो जर्नलिस्ट दिनेश कुमार पर कल जानलेवा हमला किया गया था जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गये थे.