DESK: चावल, दूध, दही समेत कई अन्य चीजों पर 5% जीएसटी बढ़ाए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला था, जिसका अब बीजेपी ने करारा जवाब दिया है। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पाठ पढ़ाते हुए कहा है कि कुछ खाद्य पदार्थों पर जीएसटी बढ़ाने का निर्णय न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है, न केंद्र सरकार का, बल्कि यह फैसला उस जीएसटी काउंसिल का है, जिसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं।
सुशील मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से आरजेडी पर हमला बोला है। मोदी ने कहा है, बिहार में राजद को इस मुद्दे पर कांग्रेस और टीएमसी से सवाल पूछना चाहिए। जीएसटी बढ़ाने पर विपक्ष दोहरा रवैया अपना रहा है। जीएसटी काउंसिल में कांग्रेस, टीएमसी, माकपा और आम आदमी पार्टी की राज्य सरकारों के वित्त मंत्रियों ने टैक्स बढ़ाने का कोई विरोध नहीं किया, जबकि इनकी पार्टी मीडिया में विरोध प्रकट कर चेहरा चमका रही है।
वहीं सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वे टैक्स बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे हैं, तो बतायें कि क्या राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्यों ने काउंसिल की बैठक में इसका विरोध किया था ?
गौरतलब है कि सोमवार को खाने पीने की कई चीजों के साथ इलाज पर भी 5% जीएसटी बढ़ा दिए गए, जिसके बाद आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, "मोदी जी और उनकी सरकार ने भारत के लोगों को फिर से ठग लिया, गरीबों के इस्तेमाल में आने वाली दूध-दही इत्यादि पर 5% टैक्स (जो कि कहा गया था कि टैक्स-फ्री रहेगा) और अमीरों के हीरे पर 1.5% टैक्स.."