PATNA: पिछले दिनों राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पैदल मार्च करने का ऐलान किया था, जिसको लेकर लगातार राजनीति जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज कसा है। जायसवाल ने कहा है कि तेजस्वी यादव पैदल चलेंगे तो उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
वहीं, संजय जायसवाल ने जातिगत जनगणना के मामले पर मुख्यमंत्री के दिए गए बयान पर कहा है कि 'मुख्यमंत्री जी का स्टैंड क्लियर है।' केंद्र की जनगणना पर बीजेपी का साफ मानना है हमारी प्रथमिकता गरीब है। केंद्र सरकार गरीबो के लिए योजना चलाती है।
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे मुंगेरी लाल के सपने देख रहे है कि 1990 और 2005 के समय बिहार अंधकार के समय मे जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा।