PATNA : सीट शेयरिंग से लेकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे तक पर महागठबंधन में पेंच फंसा हुआ है. लेकिन कांग्रेस को उम्मीद है कि जल्द ही यह सुलझा लिया जाएगा. बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कल रात तेजस्वी यादव के साथ डिनर किया था. शक्ति सिंह गोहिल के साथ इस डिनर में कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, अजय कपूर और अखिलेश सिंह भी शामिल थे. दोनों दलों के नेताओं के बीच बातचीत भी हुई और अब गोहिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ मुलाकात करने वाले हैं
मांझी से करेंगे मुलाकात
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि आज शाम वह जीतन राम मांझी के साथ चाय पर मुलाकात करेंगे. साथ ही साथ गोहिल ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन हो इस को लेकर कांग्रेस ने पहले से फैसला कर रखा है. गोयल ने कहा है कि सीएम कैंडिडेट को लेकर हमारे मन में कोई कंफ्यूजन नहीं है. हमने सीएम कैंडिडेट का चेहरा तय कर रखा है. लेकिन कांग्रेस का मकसद महागठबंधन में सर्वसम्मति से इसे घोषित कराने का है. हालांकि गोहिल ने फिलहाल यह पता खोलने से मना कर दिया कि कांग्रेस से की तरफ से सीएम कैंडिडेट कौन होगा.
शक्ति सिंह गोहिल सदाकत आश्रम में आज मीडिया को बातचीत कर रहे थे. पिछले दो दिनों में उन्होंने बिहार के अंदर पार्टी से लेकर महागठबंधन तक कई बैठक की है. उस पर अपनी राय साझा कर रहे थे. इस दौरान उनसे महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट को लेकर सवाल किया गया था तो शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सही समय आने पर इसका एलान कर दिया जाएगा. वह चाहते हैं कि महागठबंधन के अंदर कोआर्डिनेशन रहे इसके लिए बजाता कांग्रेस से हर सहयोगी दल से बातचीत कर रही है.