तेज रफ़्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को कुचला, मौत के बाद लोगों ने काटा बवाल

1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Sat, 06 Feb 2021 10:00:11 AM IST

तेज रफ़्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को कुचला, मौत के बाद लोगों ने काटा बवाल

- फ़ोटो

GOPALGANJ : इस वक़्त की बड़ी खबर गोपालगंज से सामने आ रही है जहां अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल स्वर छात्रा को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह ट्रक का पीछा कर ट्रक को पकड़ा हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. 


इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा. काफी लम्बे समय तक एनएच-27 पर लंबा जाम लगा रहा. मामले की सूचना पर पहुंची लोगों को समझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया जा सका और आवागमन बहाल कराया गया. 


जानकारी हो कि मृतका नगर थाने से पसरमा की रहने वाली है और यह हादसा नगर थाना के बंजारी मोड़ के पास ही हुआ. इधर पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.