SARAN : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान सड़क हादसों में जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला छपरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, छपरा में एक अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से बाइक सवार सहित सड़क किनारे खड़ी महिला से हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के पास एनएच 722 की बताई जा रही है। इस घटना के बाद छपरा मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग सड़क पर आकर हंगामा कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरा मुसेहरी गांव निवासी शंकर महतो के 25 वर्षीय पुत्र झरी लाल महतो के रूप में हुई है। वहीं मृत महिला की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी नारायण राय की 65 वर्षीय पत्नी जलेबा देवी के रूप में हुई है। घटना की सुचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
उधर, पुलिस का कहना है कि भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के पास बेकाबू ऑटो की टक्कर से दो व्यक्तियों की मौत का मामला सामने आया है। दोनो व्यक्तियों की शव की पहचान कर ली गई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। टक्कर मारने वाले ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है। इस घटना के ऑटो चालक फरार है।