तेज रफ़्तार ट्रक के चपेट में आने से RJD नेता की मौत, पार्टी में थी अहम जिम्मेदारी

तेज रफ़्तार ट्रक के चपेट में आने से RJD नेता की मौत, पार्टी में थी अहम जिम्मेदारी

DHARBHANGA : बिहार में सड़क हादसों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान जाने की खबरें निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक सड़क हादसों की वजह से राजद नेता की मौत हो गई है। इन्हें पार्टी के अंदर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली हुई थी।  अब इनके मौत पर पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 


मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा केमब्बी ओपी में एक स्कूटी और ट्रक की टक्कर में राष्ट्रीय जनता दल के नेता की मौत हो गई। यह पार्टी के जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ का महासचिव थे। उसके निधन की खबर सुनकर पार्टी के कई बड़े नेताओं ने शोक जाहिर किया है। राजद नेता की पहचान शहर के रोहिल्ला गंज निवासी लक्ष्मण महासेठ के पुत्र मोनू के रूप में हुई है। 


बताया जा रहा है कि, मोनू अपनी स्कूटी से किसी काम को लेकर शाहपुर की ओर  जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक न इसे रौंद दिया, जिससे मौक पर ही मोनू की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद पिता लक्ष्मण महासेठ का रो-रोकर बुरा हाल है। 


आपको बताते चलें कि, पांच माह पूर्व मोनू की मां करंट लगने से ज़ख़्मी हो गई थी। मां के इलाज के लिए मोनू ने भरपूर प्रयास भी किया। उसकी मां अभी पूरी तरह ठीक भी नहीं हुई थी कि उनकी सेवा करने वाला मोनू ही चल बसा। जिसके बाद मां का और भी बुरा हाल बताया जा रहा है।