MADHUBANI : बिहार में रफ़्तार का कहर जारी है। राज्य के अंदर आए दिन तेज रफ़्तार के कारण लोगों की जान जा रही है। इसके बाबजूद अभी भो लोग गलत तरीके से वाहन चलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार के मधुबनी से निकल कर सामने आ रहे है। यहां एक अनियंत्रित मोटरसाइकल दिवार से टकरा गयी है। जिसमें दो लोगों की मौत की सुचना निकल कर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मधुबनी में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। यह सड़क हादसा कलुआही थाना क्षेत्र के बरदेपूर गांव की है। बताया जा रहा है कि, बाइक सवार को कोहरे की वजह से आगे का रास्ता नजर नहीं आया और वो सीधा जाकर दीवार से टकरा गए। इस दौराब बाइक की रफ़्तार भी अधिक थी, जिससे उनका नियंत्रण भी नहीं रह पाया। जिसके बाद बाइक NH-105 के पास अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
मृतक युवकों की पहचान कर लिया गया है। इनकी पहचान मुरेठ निवासी अमन और नेपाल के जानकपुर निवासी 23 वर्षीय अली हसन के रूप में हुई हैं। अली हसन जनकपुर मे दुकान चलाता था, इसी काम के सिलसिले में जयनगर आया हुआ था और सुबह वापस हो रहा था । इस दौरान सड़क हादसे में दोनों कि जान चली गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है घटना के बाद से परिजनों में का रो-रो कर बुरा हाल है।
गौरतलब हो कि, राज्य में पिछले कुछ दिनों सड़क हादसे में काफी इजाफा देखने को मिला है। राज्य में हर दिन किसी न किसी जिले ने तेज रफ़्तार के कारण लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ रहा है। लेकिन, इसके बाजजूद लोगों द्वारा जागरूक तरीके से ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन नहीं चलाया जा रहा है। इसके साथ ही पहले से बेहतर तरीके से सड़क होने के कारण सरपट तरीके से वाहन का आवागमन हो रहा है।