SITAMARHI : सीतामढ़ी में सड़क पर तेजी से भाग रही चोरी की एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोरी के ट्रक को आगे से घेरकर रोकने की कोशिश की. तभी चोरी ट्रक की स्पीड बहुत तेज थी ट्रक को लेकर भाग रहे चोर ने ट्रक को ब्रेक लगाकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गई.
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के किसी व्यक्ति की ट्रक चोरी हो गई थी जो सीतामढ़ी की ओर तेजी से आ रही थी जिसकी जानकारी ट्रक मालिक को हुई. ट्रक मालिक ने मुजफ्फरपुर पुलिस को इस बारे में बताया. उसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस स्टेशन ने डाबरी पुलिस को इसकी जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि ट्रक भारत-नेपाल सीमा सोनवर्षा की तरफ तेजी से भागी आ रही है. इसके बाद सोनवर्षा पुलिस ने ट्रक को आगे से रोकने की कोशिश की और ट्रक काफी तूफानी रफ्तार से भाग रही थी. इसी दौरान ट्रक में तेज ब्रेक लगाने की वजह से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गई. फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर ट्रक चोरी कर भाग रहा था.