PATNA : एनआरसी और एनपीआर को किसी भी कीमत पर पूरे देश में लागू करवाने की बात कर रही बीजेपी ने बिहार में सरेंडर कर दिया तो विपक्ष की बांछे खिल गयी हैं। विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है।
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि NRC-NPR के मुद्दे पर तनिक भी टसकने को नहीं तैयार BJP को आज हार्ट-अटैक का पहला झटका दिया।बिहार में NRC-NPR नहीं लागू करने की हमारी पार्टी की मांग पर आज विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।CAA को नहीं लागू होने देने की लड़ाई भी जारी रहेगी।
बता दें कि बिहार विधानसभा में आज बीजेपी ने नीतीश कुमार के सामने सरेंडर करती दिखी। नीतीश कुमार की पहल पर आज विधानसभा से प्रस्ताव पारित करा लिया गया कि सूबे में NRC लागू नहीं होगा। विधानसभा ने मौजूदा NPR को भी खारिज करते हुए 2010 की तर्ज पर ही NPR लागू करने का प्रस्ताव पारित कर दिया।नीतीश कुमार और RJD की सहमति से ये प्रस्ताव पारित हुआ और 54 विधायकों के साथ सदन में बैठी बीजेपी चुपचाप मुंह देखती रह गयी।