टीचर है या जल्लाद! मामूली बात पर बरसाए नॉन स्टॉप स्टिक, पिटाई से छात्रा का हाथ टूटा, थाने पहुंचा मामला

टीचर है या जल्लाद! मामूली बात पर बरसाए नॉन स्टॉप स्टिक, पिटाई से छात्रा का हाथ टूटा, थाने पहुंचा मामला

MADHUBANI: मधुबनी में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का खौफनाक चेहरा सामने आया है। मामूली सी बात पर शिक्षिका ने छात्रा को ऐसी सजा दी कि किसी की भी रूह कांप जाए। शिक्षका ने छात्रा को इतनी बेरहमी से पीटा की वह लहूलुहान हो गई और उसका एक हाथ भी टूट गया है। अब पीड़ित छात्रा के परिजनों ने शिक्षिका के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


दरअसल, घोघरडीहा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय हुलासपट्टी में एक शिक्षिका की बर्बरता सामने आई है। बताया जा रहा है कि जितेन्द्र कुमार यादव की बेटी अपर्णा हर दिन की तरह शनिवार को भी पढ़ने के लिए स्कूल पहुंची थी। क्लास रूम में किसी बात को लेकर अंग्रेजी की टीचर तोनिमा ने उसे सजा दी और धूप में खड़ा करा दिया। जिसपर अपर्णा ने सिर्फ इतनी सी बात कह दी कि पढ़ाती तो हैं नहीं और धूम में खड़ा करा देती हैं।


अपर्णा की बात सुनकर शिक्षिका आपे से बाहर हो गई और उसपर डंडों की बरसात कर दी। बेरहमी से पिटाई किए जाने के कारण छात्रा अपर्णा का एक हाथ टूट गया और उसके शरीर पर पिटाई के गहरे निशान उभर आए। दर्द से कराहती अपर्णा स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर पहुंची और बेटी का हाल देखकर जब परिजनों ने कारण पूछा तो अपर्णा ने सारी बात उन्हें बता दी। फिर क्या था परिजन बेटी को लेकर थाने पहुंच गए और आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।