रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
1st Bihar Published by: Updated Mon, 31 May 2021 02:31:38 PM IST
- फ़ोटो
DESK: प्लेन क्रैश होने से फेमस एक्टर विलियम जोसेफ लारा की मौत हो गयी। जो लारा के नाम से इन्हें लोग जानते थे। नब्बे के दशक में टीवी पर टार्जन का किरदार निभाकर जो लारा मशहूर हुए। 58 वर्षीय जो लारा अपनी पत्नी ग्वेन लारा और 5 अन्य लोगों के साथ जेट विमान पर सवार थे। तभी अचानक नैशविल के पर्सी झील में प्लेन क्रैश होकर जा गिरा। जिसके बाद बचाव अभियान का काम जारी है। जोसेफ लारा समेत 7 लोगों के शवों की तलाश पुलिस कर रही है। हादसा इतनी भयावह थी कि किसी के बचने की संभावना नहीं जतायी जा रही है।

रदरफोर्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के कैप्टन ने बताया कि झील में तलाश और बचाव अभियान का काम जारी है। विमान में सवार सात लोगों की पहचान की गयी है। जो ब्रेंटवुट के रहने वाले थे। परिवार वालों ने प्लेन में सवार लोगों के नामों की पुष्टि की है। ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जोसेफ लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स भी प्लेन में सवार थे। संघीय विमानन प्रशासन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी एयरपोर्ट से शनिवार को दिन के 11 बजे उड़ान भरने के बाद प्लेन Cessna C501 दुर्घटनाग्रस्त होकर पर्सी प्रीस्ट झील में जा गिरी। विमान पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहा था। टेनेसी नैशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम ने बताया कि कई लोगों ने विमान को झील में गिरते देखा था।

फेमस एक्टर विलियम जोसेफ लारा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। 1989 में फिल्म 'टार्जन इन मैनहट्टन' में लीड रोल प्ले किया था। जिसके बाद टीवी पर आने वाले 'टार्जन: द इपिक एडवेंचर्स' में काम किया। जिसके बाद हर घर में लोग उन्हें जानने लगे। उनके अभिनय को पसंद करने लगे। 1996-1997 तक चलने वाली इस टीवी सीरीज की टार्जन को लोग खूब पसंद करने लगे। हालांकि जोसेफ म्यूजिक की दुनिया में करियर बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने 2002 में ऐक्टिंगव की दुनिया को अलविदा कह दिया। दिलचस्प है कि तब जो लारा अपने करियर के सबसे बेहतरीन वक्त में थे। जो लारा ने कई दमदार ऐक्शन फिल्मों में भी काम किया था। इनमें 'आर्मस्ट्रांग' और 'वारहेड' को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
