तकनीकी उपकरणों से लैस होगी बिहार पुलिस, बुलेटप्रूफ जैकेट में आएंगे नजर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Feb 2021 09:01:13 AM IST

तकनीकी उपकरणों से लैस होगी बिहार पुलिस, बुलेटप्रूफ जैकेट में आएंगे नजर

- फ़ोटो

PATNA : बिहार पुलिस के सशक्तीकरण के लिए पुलिस मुख्यालय अब बिहार पुलिस को तकनीकी उपकरणों से लैस किया जाएगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय अब तैयारी में जुट गया है. 

बुलेटप्रूफ जैकेट, बैलिस्टिक चश्मे, टैक्टीकल लाइट से पुलिसकर्मियों को लैस किया जाएगा. इसके अलावा 33 करोड़ रुपये से नए वाहन भी खरीदे जाएंगे. वाहन खरीद के लिए राशि की स्वीकृति मिल गई है, जबकि उपकरणों की खरीद के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने टेंडर जारी किया है. 

  इसके लिए गृह विभाग ने जिला पुलिस और इकाइयों के लिए वर्ष 2019-20 में रद्दीकरण के विरुद्ध नए वाहनों की खरीद की स्वीकृति दी है. इसके अंतर्गत करीब 30.32 करोड़ की लागत से 379 लाइट मोटर व्हीकल और 2.71 करोड़ की लागत से 302 मोटरसाइकिल की खरीद की जाएगी.

पुलिस मुख्यालय की ओस से 24 बुलेटप्रुफ जैकेट, 12 बैलिस्टिक गॉगल्स, 25 ट्राई लोअर हैंड गार्ड, 25 फ्लैश लाइट और ग्रीन लेजर साइट एक दर्जन अंदर बैरेल टैक्टीकल लाइट समेत टैक्टीकल कैमरे आदी की खरीद की जानी है.