तख्त श्री हरमंदिर के लंगर इंचार्ज को जान से मारने की धमकी, आरोपी बोला- सात दिन के भीतर काम तमाम कर देंगे

तख्त श्री हरमंदिर के लंगर इंचार्ज को जान से मारने की धमकी, आरोपी बोला- सात दिन के भीतर काम तमाम कर देंगे

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब के लंगर इंचार्ज को जान से मारने की धमकी मिली है। लंगर इंचार्ज ने इस बात की जानकारी प्रबंधक कमेटी को देने के साथ ही आरोपी के खिलाफ चौक थाना में मामला दर्ज कराया है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।


दरअसल, तख्त श्री हरमंदिर साहिब के लंगर इंचार्ज सरदार तेजिन्द्र सिंह बंटी ने संस्था के मनवीर सिंह पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है और कहा है कि मनवीर सिंह ने उन्हें सात दिन के भीतर मारने की धमकी दी है। मामला सामने आने के बाद तख्त परिसर में हड़कंप मच गया है।


इस मामले में प्रबंधक कमेटी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। केस दर्ज होने के बाद चौक थाना की पुलिस गुरुद्वारा पहुंची और छानबीन कर रही है। पुलिस ने हरमंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है। बताया जा रहा है कि 6 सितंबर को सरदार तेजिन्द्र सिंह लंगर में काम कर रहे थे, तभी उन्हें धमकी दी गई।


आरोपी मनवीर सिंह ने पिस्टल दिखाकर एक सप्ताह के भीतर मर्डर करने की धमकी दी। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। फिलहाल घटना का कारण सामने नहीं आया है कि आखिर किस कारण से लंगर इंचार्ज को जान से मारने की धमकी दी गई है।