तैयार हो रहे नए समीकरण ! श्रीकृष्ण जयंती समारोह में लालू होंगे मुख्य अतिथि, 6 साल बाद पहुंचेंगे सदाकत आश्रम

तैयार हो रहे नए समीकरण !  श्रीकृष्ण जयंती समारोह में लालू होंगे मुख्य अतिथि, 6 साल बाद पहुंचेंगे सदाकत आश्रम

PATNA : जैसे - जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे - वैसे बिहार की राजनीति भी अपना रंग दिखाना शुरू कर कर कर रही है। इसकी एक वजह यह है कि एक जमाने में कांग्रेस के साथ अधिक घनिष्ठा नहीं रखने वाले राजद सुप्रीमों लालू यादव इन दिनों  लालू यादव, कांग्रेस के करीब होते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले बाहुबली नेता आनंद मोहन सीएम नीतीश कुमार के करीब होते दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले लालू ने राहुल गांधी को बिहारी स्टाइल में मटन बनाना भी सिखाया और आज  आज फिर लालू यादव बिहार कांग्रेस कार्यालय जा रहे हैं। 


दरअसल, राजधानी पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में आज गुरुवार 26 अक्टूबर को श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।  श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी होगी। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे और कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे। साल 2017 के बाद यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस प्रदेश दफ्तर में लालू यादव अपनी मौजूदगी दिखाएंगे। 


वहीं,  लालू यादव की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकी को लेकर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि, यह रणनीति नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड को परेशान करने वाली है। इंडिया गठबंधन बनने से पहले नीतीश कुमार को जहां पीएम कैंडिडेट बताया जा रहा था,जबकि दूसरी ओर पटना की बैठक में लालू यादव ने राहुल गांधी को दूल्हा बनाने का बयान देकर जदयू को असहज कर दिया था। इसके अलावा भी  कई मौकों पर लालू यादव, नीतीश कुमार को प्रमोट करने के बजाय राहुल गांधी को प्रमोट करते दिखे हैं। ऐसे में अब इस कार्यक्रम में लालू यादव के बयान से राजनीतिक गलियारों में क्या समीकरण बनते हैं, इस पर सभी की नजर है। 


आपको बताते चलें कि, भूमिहार वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस की ओर से बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्णा सिंह जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज नेता के साथ प्रदेश के तमाम वरीय नेता मौजूद रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, प्रमोद तिवारी, तारिक अनवर, बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत जयंती समारोह में मौजूद रहेंगे।