झारखंड में मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज की पत्नी ने प्रशासन को दी चेतावनी, कहा- नहीं मिला न्याय तो कर लूंगी खुदकुशी

1st Bihar Published by: 9 Updated Mon, 16 Sep 2019 09:55:35 PM IST

झारखंड में मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज की पत्नी ने प्रशासन को दी चेतावनी, कहा- नहीं मिला न्याय तो कर लूंगी खुदकुशी

- फ़ोटो

RANCHI: झारखंड में मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज की पत्नी ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आरोपियों के खिलाफ धारा 302 नहीं लगाई गई तो वो खुदकुशी कर लेगी. पुलिस के खिलाफ बड़ा आरोप लगाते हुए तबरेज की पत्नी ने कहा कि उसके पति की मौत कैसे हुई यह पूरी दुनिया जानती है लेकिन प्रशासन उसकी मदद करने को तैयार नहीं है. बता दें कि पुलिस ने पिछले दिनों कहा था कि तबरेज की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई थी. इस रिपोर्ट के बाद तबरेज के परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं और इसे मानने से इनकार कर दिया था. बता दें कि पिछले दिनों तबरेज की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी थी. उसके बाद तबरेज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी. उसकी मौत के बाद सियासी गलियारों में भी झारखंड पुलिस की कार्यशैली की जमकर आलेचना हुई थी.