1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 29 Jul 2019 11:37:22 AM IST
- फ़ोटो
DESK : पत्नी समेत तीन लोगों को गोली मारने वाले आरोपी दरोगा ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. मनोज गुप्ता ने सरेंडर करने से पहले एसएसपी अनूप बिरथरे से फोन पर बात की और आजादनगर थाने पहुंच सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद पुलिस मनोज गुप्ता को सीधे उसके फ्लैट लेकर पहुंची. जहां वह बिल्कुल सामान्य दिख रहा था. उसके चेहरे पर कहीं भी पश्चाताप का कोई भाव नहीं दिखाई दे रहा था. मीडिया से बात करने के दौरान कहा-उसे पछतावा नहीं है, जो हुआ सो हुआ. उसके पास से एक सर्विस रिवॉल्वर और 19 कारतूस बरामद किये गये. आज मनोज को जेल भेजा जायेगा. बता दें दारोगा ने अपनी पत्नी, चचेरे साले चंदन और उसकी मां को गोली मारी थी. जिसमें चंदन की मां की मौत हो गई थी. जबकि दारोगा की पत्नी और चंदन अस्पताल में भर्ती हैं.