PATNA: महाराष्ट्र की सियासत में जारी उठापटक के बीच शनिवार की सुबह बीजेपी-एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली. सरकार बनाने के बाद से ही दोनों पार्टियों को बधाई मिलने लगी.
इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर दोनों पार्टियों को बधाई देते हुए लिखा है कि शरद पवार की तुलना नीतीश कुमार से की है. सुशील मोदी ने लिखा है कि शरद पवार नीतीश कुमार की तरह हैं जो जानते हैं कि बीजेपी उनके लिए कांग्रेस से ज्यादा भरोषेमंद है.
इसके साथ ही सुशील मोदी ने शिवसेना की तुलना राजद से की है. सुशील मोदी ने कहा है कि शरद पवार भी नीतीश कुमार की तरह यह समझ गए हैं कि शिव सेना जैरी पार्टियों के साथ मिलकर रहना बहुत ही मुश्किल काम है.