PATNA: भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जेएनयू छात्रों को शहर नक्सली करार दिया है. ट्वीट कर लिखा कि ये कैंपस में पब्लिक किसिंग करते हैं.
फीस कोई मुद्दा नहीं
जेएनयू छात्रों के फीस बढ़ाने पर जो आंदोलन छात्र कर रहे हैं उसको लेकर सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि’’ जेएनयू में फीस वृद्धि कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं कि इसके लिए संसद मार्च निकाला जाए.
कैंपस में करते है पब्लिक किसिंग
सुशील ने ट्वीट कर बताया कि ‘’हकीकत यह है कि जो शहरी नक्सली इस कैम्पस में बीफ पार्टी, पब्लिक किसिंग, महिषासुर महिमामंडन, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का मानभंजन और देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने जैसी गतिविधयां में संलिप्त रहे, वे अब गरीब परिवारों के छात्रों को गुमराह कर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं.