सुशील मोदी का नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- झूठ बोल रहे हैं, गठबंधन तोड़ने का खोज रहे थे बहाना

सुशील मोदी का नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- झूठ बोल रहे हैं, गठबंधन तोड़ने का खोज रहे थे बहाना

PATNA : नीतीश कुमार बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के लिए दोपहर दो बजे का समय दिया है। महागठबंधन के साथ जाने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। नीतीश के आरोप पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बड़ा हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार सफेद झूठ बोलते हैं और गठबंधन तोड़ने का बहाना खोज रहे थे।


दरअसल, पिछले दिनों आरसीपी प्रकरण को लेकर जेडीयू ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि बीजेपी ने नीतीश कुमार की सहमति के बिना आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया था। इसके साथ ही जेडीयू ने यह भी आरोप लगाया था कि बीजेपी जेडीयू को तोड़ने की कोशिश कर रही है। नीतीश कुमार ने भी ललन सिंह के इस आरोप का समर्थन किया था।


इसपर सुशील मोदी ने ट्वीट कर जेडीयू और नीतीश कुमार पर हमला बोला है। सुशील मोदी ने लिखा है कि ‘यह सरासर सफ़ेद झूठ है कि बीजेपी ने बिना नीतीश कुमार की सहमति के आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया था। यह भी झूठ है कि बीजेपी JDU को तोड़ना चाहती थी। तोड़ने का बहाना खोज रहे थे। भाजपा 24 में प्रचंड बहुमत से आएगी’।