नीतीश की हैसियत सिर्फ एक मुंशी की तरह: सीएम पर सुशील मोदी का तीखा तंज, बोले- बड़ी गलतफहमी के शिकार हो गए हैं मुख्यमंत्री

नीतीश की हैसियत सिर्फ एक मुंशी की तरह: सीएम पर सुशील मोदी का तीखा तंज, बोले- बड़ी गलतफहमी के शिकार हो गए हैं मुख्यमंत्री

MOTIHARI: 23 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक पटना में होने वाली है। जेडीयू ने दावा किया है कि 18 विपक्षी दलों के नेता इस बैठक में शामिल होंगे। इसी बीच बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है। सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार की हैसियत अब सिर्फ एक मुंशी की तरह होकर रह गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गलतफहमी हो गई है कि वे विपक्ष के नेता बन गए हैं।


दरअसल, केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी नेता विभिन्न जिलों का दौरान कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों से बता रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत सुशील मोदी रविवार को मोतिहारी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राहुल गांधी पर एक साथ हमला बोला। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत अब सिर्फ सूचनावाहक यानी मुंशी की तरह हो गई है। उनका काम सिर्फ यह बताना रह गया है कि विपक्ष की बैठक हो रही है आप जरूर आएं।


सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार एक बड़ी गलतफहमी के शिकार हो गए हैं, उन्हें लगता है कि वे विपक्ष के नेता हो गए हैं लेकिन उन्हें अब कोई स्वीकार करने वाला नहीं हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज किया और कहा कि बीजेपी चाहती है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता बनें और उनके साथ हमारी लड़ाई हो। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को यह घोषणा कर देनी चाहिए कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।