ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: पटना में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, इन विधानसभा सीट को लेकर तैयार होगी ख़ास रणनीति Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगी फैक्ट्रियों की भरमार, निवेश और रोजगार के मामले में लगाएगा लंबी छलांग Bihar News: बिहार में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़, प्राचार्य को बनाया बंधक; पुलिस तैनात Bihar Politics: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया ‘जिन्ना की औलाद’ तेजस्वी यादव का समस्तीपुर दौरा, ‘बिहार अधिकार यात्रा’ में दिखेगा जनसैलाब; इस प्लान से बढ़ेगी नीतीश की टेंशन Bihar News: बिहार में ड्राइवरों को हाइवे किनारे मिलेगी ये तमाम सुविधाएं, परिवहन विभाग का निर्देश जारी India First Malaria Vaccine: मलेरिया से बचाव के लिए भारत ने बनाई पहली वैक्सीन, जानिए… कितना है असरदार? Bihar News: त्योहारों में बिहार से दिल्ली के लिए चलेंगी 5 दर्जन से अधिक बसें, कितना होगा किराया और कितना लगेगा समय? जानिए सब.. Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ानें शुरू; जानिए कब से कर सकते हैं बुकिंग? Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

सुशासन में जंगलराज दिखाएंगे JDU के नेता, RCP के एजेंडे में नीतीश सरकार की खामियों की चर्चा

1st Bihar Published by: Updated Sun, 21 Feb 2021 01:46:38 PM IST

सुशासन में जंगलराज दिखाएंगे JDU के नेता, RCP के एजेंडे में नीतीश सरकार की खामियों की चर्चा

- फ़ोटो

PATNA : विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार ने भले ही पार्टी की कमान आरसीपी सिंह के हाथों में सौंप दी हो लेकिन आरसीपी सिंह अब नीतीश सरकार की खामियों को उजागर करने में जुट गए हैं. दरअसल जनता दल यूनाइटेड का प्रशिक्षण शिविर इन दिनों प्रदेश कार्यालय में आयोजित हो रहा है. पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लगातार होमवर्क दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब सरकार की खामियों की चर्चा करने का टास्क भी दिया गया है.


प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन आज प्रवक्ताओं के साथ महत्वपूर्ण क्षेत्र में चर्चा हो रही है. पार्टी के कई नेता एक-एक कर प्रवक्ताओं और अन्य पदाधिकारियों को मीडिया के जरिए अपनी बात रखने का हुनर सिखा रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया तक के बीच कैसे सरकार के अच्छे कामकाज की चर्चा हो, कैसे नीतीश कुमार के नेतृत्व और बिहार के विकास की बात की जाए, इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. लेकिन इस पूरे ट्रेनिंग के दौरान जो सबसे दिलचस्प बात निकल कर सामने आई है, वह यह है कि बिहार में सुशासन वाली सरकार के अंदर अगर जंगलराज नजर आए तो उसे भी जनता के बीच ले जाने का टास्क जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया गया है.


आरसीपी सिंह ने पार्टी की स्थिति सुधारने के लिए जो प्लान तैयार किया है, उसमें अपनी पार्टी की सरकार होने के बावजूद जंगलराज की चर्चा करना सबसे ऊपर है. दरअसल जेडीयू ने सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक के लिए जो प्लान तैयार किया है, उसमें यह रणनीति बनाई गई है कि अगर पार्टी में किसी जिले में बुरा प्रदर्शन किया है और वहां से विपक्षी दल के उम्मीदवार चुनाव जीत कर आए हैं. तो वह होने वाली अपराधिक और अन्य तरह की घटनाओं पर पैनी नजर रखनी है.


ऐसे जिलों में जहां जेडीयू के विधायक कब है और वहां अपराधिक घटनाएं होती हैं या विपक्षी दल के जनप्रतिनिधियों की तरफ से हुई थी ऐसी घटना को अंजाम दिया जाता है, जो सुशासन के मॉडल में फिट नहीं बैठता तो इसे सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में प्रचारित करने का टास्क दिया गया है. साथ ही साथ वोटरों को यह भी बताने की जिम्मेदारी जेडीयू नेताओं के ऊपर दी गई है कि नीतीश कुमार या उनकी पार्टी के अलावा अगर किसी अन्य दल के जनप्रतिनिधियों को जनता चुनती है तो हालात कैसे हो जाते हैं.


मीडिया मैनेजमेंट के लिए जनता दल यूनाइटेड ने हर जिले में प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है. इन सभी प्रवक्ताओं को कल यानि सोमवार के दिन ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रदेश प्रवक्ता समेत पार्टी के अन्य नेता इन्हें ट्रेनिंग देंगे सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ होने वाले किसी भी दुष्प्रचार को काउंटर करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं और नीतीश कुमार के नेतृत्व की चर्चा करना जिला प्रवक्ताओं और उनकी टीम की जिम्मेदारी होगी. साथ ही साथ सुशासन की सरकार के बावजूद अगर कहीं जंगलराज वाली तस्वीर दिखती है तो उसे कैसे लोगों तक पहुंचाना है और उसके जरिए वोटरों को कैसे उनके फैसले को गलत करार देना है. इसकी मुहिम जेडीयू अब शुरू करने वाली है.


दरअसल आरसीपी सिंह को यह लगता है कि नीतीश कुमार ने बीते विधानसभा चुनाव में जब से जंगलराज की चर्चा करनी शुरू की. तब से पार्टी का प्रदर्शन उन विधानसभा सीटों पर बेहतर होता गया, जहां आखिरी चरण में चुनाव था.


जनता दल यूनाइटेड को ऐसा लगता है कि उसकी स्थिति तभी मजबूत हो सकती है. जब विरोधियों की खराब छवि को वह जनता के बीच ले जाएं और इसीलिए अब आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी की सरकार होने के बावजूद राज्य में होने वाली अपराधिक घटनाओं को उन इलाकों में खूब प्रचारित प्रसारित करने की रणनीति बनाई है, जहां विरोधी दल के उम्मीदवार जीते हैं.