हर महीने में 1 मिलियन खर्च करते थे सुशांत सिंह राजपूत, 6 लाख रुपये में खरीदे थे दूरबीन

हर महीने में 1 मिलियन खर्च करते थे सुशांत सिंह राजपूत, 6 लाख रुपये में खरीदे थे दूरबीन

PATNA : बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहें. सुशांत काफी उलझे हुए व्यक्तित्व वाले आदमी थे. सुशांत सिंह राजपूत जितना एक्टिंग से प्यार करते थे, उतना ही लगाव और प्यार उनका अंतरिक्ष और विज्ञान से भी था. उनके  निधन से हर कोई दुखी और हैरान है. सुशांत की मौत को कोई डिप्रेशन से जोड़ रहा है तो कोई बॉलीवुड में नेपोटिज्म का एक बड़ा कारण मान रहा है. इसी बीच सुशांत की फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर कई राज खुलकर सामने आये हैं. सुशांत हर महीने लगभग 1 मिलियन रुपये खर्च करते थे.


सुशांत सिंह राजपूत कार और बाइक के भी काफी शौकीन थे. उनके पास करीब डेढ़ करोड़ की एक लग्जरी कार और एक 25 लाख रुपए कीमती बीएमडब्ल्यू बाइक जोकि 170 बीएचपी पावर की थी. सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति ने पुलिस को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी थी और महीने के कम से कम 10 लाख रुपए खर्च करते थे उनके घर का किराया करीब 4,50,000 था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोनावला के पावना डैम में एक फॉर्म हाउस भी किराए पर ले रखा था इसका किराया भी लाखों में था. इससे पहले वर्ष 2015 में उन्होंने पाली हिल में करीब 20 करोड़ रुपये का एक पेंट हाउस खरीदा था.




सुशांत सिंह राजपूत ने जिस घर में पिछले हफ्ते आत्महत्या की उस घर में सबकुछ एस्ट्रोनॉमिक था और यह सब उनकी लाइफस्टाइल में भी दिखाई देता था. साल 2017 में सुशांत सिंह राजपूत ने एशियन पेंट्स की यूट्यूब सीरिज 'व्हेयर द हर्ट इज' में काम किया था. इस सीरीज में सुशांत का घर सबसे शानदार और दिलचस्प था. उनके घर का हर कोन एक केरेक्टर की तरह था और सुशांत की पर्सनैलिटी को दिखाता था. दर्शकों ने इस सीरीज के जरिए सुशांत सिंह का लिविंग रूम, उनका स्टडी और एंटरटेनमेंट रूम देखा.



कई शौक रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी. उनका ये प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है. दिलचस्प ये है कि उन्होंने अपने प्लॉट पर नजर रखने के लिए एक दूरबीन भी खरीदी थी. उनके पास एडवांस टेलीस्कोप Meade LX600-ACF 14" f/8 था. मार्केट में इस एडवांस टेलीस्कोप की कीमत आज $7,999.00 है.



सुशांत को गाड़ियों का बहुत शौक था उनके पास कई विदेशी गाड़ियां थी बता दें श्रुति ने सुशांत के साथ जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक काम किया और श्रुति ने बताया कि सुशांत पिछले कुछ समय से चार प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि सुशांत ने विविड रेज रीयलिस्टिक नाम की एक कंपनी खोली थी. यह उनका वर्चुअल रियलिटी प्रोजेक्ट था. आपको बता दें कि श्रुति के अलावा मुंबई पुलिस ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती, पीआर मैनेजर राधिका निहलानी के बयान भी दर्ज किये हैं.



आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित श्मशान में 15 जून को किया गया. इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर हर कोई स्तब्ध रह गया. मुंबई में अंत्योष्टि के बाद उनके पिता केके सिंह उनकी अस्थियों को पटना लेकर आये थे, जिसे उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ जाकर पटना के गांधी घाट पर गंगा में प्रवाहित किया.