सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, ऐसे जताया प्यार

सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, ऐसे जताया प्यार

DESK: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज 37वीं बर्थ एनिवर्सरी है। भले ही आज वे हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें याद करना नहीं भूले हैं। सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके परिवार के लोग, दोस्त और उनके चाहने वाले आज उन्हें याद कर रहे हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत की अनसीन फोटोज को शेयर कर उन्हें याद किया है।


सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद से रिया चक्रवर्ती अकसर उनकी अनदेखी तस्वीरों को शेयर करती रही हैं। सुशांत की 37वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भी रिया ने अपनी और सुशांत की फोटो शेयर कर उन्हें याद किया। तस्वीरों में रिया और सुशांत सिंह राजपूत का खास बॉन्ड नजर आ रहा है। पहली फोटो में रिया और सुशांत कॉफी मग के साथ पोज देते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। सुशांत के परिवार के लोगों ने सुशांत की मौत का जिम्मेवार रिया चक्रवर्ती को बताया था। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया कई दिनों तक जेल में भी बंद रही थीं। रिया हमेशा से ही यह कहती रही कि वह सुशांत से प्यार करती थी और उनकी वजह से सुशांत सिंह की मौत नहीं हुई है।