PATNA : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई लोगों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा है। पटना में सुशांत की मौत के बाद आत्महत्या का दूसरा मामला सामने आया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। घटना पटना के जक्कनपुर इलाके के न्यू बंगाली टोला की है। वैशाली के रहने वाले 22 साल के छात्र सत्येंद्र ने खुदकुशी कर ली है। सत्येंद्र लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार किसान उसका शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया।
आत्महत्या की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से छानबीन में जुट गई है हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सत्येन्द्र के साथियों ने बताया है कि उसने सबके साथ दोपहर का खाना खाया था। हालांकि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनने के बाद वह सबसे दूर-दूर रहने लगा था और लगातार इसकी चर्चा कर रहा था।
बताया जा रहा है कि दोपहर का भोजन करने के बाद सत्येंद्र अपने कमरे में चला गया और जब देर शाम तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो साथियों ने उसके मोबाइल पर कई बार कॉल किया। कॉल नहीं रिसीव होने के बाद जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो सत्येंद्र का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद वैशाली से उसके परिजन पटना पहुंच गए हैं। सत्येंद्र ने आखिर आत्महत्या क्यों की यह फिलहाल बड़ा सवाल बना हुआ है।