ये सुशासन की पुलिस है-स्वर्ण कारोबारी से लूट ली 4 किलो चांदी, आपसी बंटवारें में हुई बेइमानी तो खुला राज, चार वर्दीधारी गिरफ्तार

ये सुशासन की पुलिस है-स्वर्ण कारोबारी से लूट ली 4 किलो चांदी, आपसी बंटवारें में हुई बेइमानी तो खुला राज, चार वर्दीधारी गिरफ्तार

SITAMARHI: सुशासन की पुलिस का नया कारनामा जानिये. कारोबार से घर वापस लौट रहे सोना-चांदी कारोबारी से चार किलो चांदी लूट ली. चार पुलिसकर्मियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया लेकिन लूट का माल बांटने में भी आपसे में गड़बड़ी कर दी. दो पुलिसकर्मियों ने बाकी दो का माल हड़प लिया. लिहाजा बात खुल गयी. अब चारों पुलिसकर्मी जेल पहुंच गये हैं. सीतामढ़ी का है वाकया सीतामढ़ी के सोना-चांदी कारोबारी 31 अगस्त की रात बाइक से घर लौट रहे थे, डिक्की में 12 किलो चांदी रखी थी. सीतानढ़ी टाउन में पुलिसकर्मियों ने उन्हें वाहन जांच के नाम रोका. गाड़ी चेक की चांदी पर नजर पड़ी. चांदी पर नजर पड़ते ही पुलिसकर्मियों की आंखें चमक उठीं. कारोबारी को थाने चलने को कहा गया फिर चार पुलिकर्मियों के लिए चार किलो चांदी ले ली गयी. आपसी बंटवारे में भी पुलिसिया लक्षण दिखा दिया लूट की इस घटना में पुलिस के जमादार अर्जुन प्रसाद के साथ साथ सिपाही गोपाल, पंकज और कमलानंद किशोर शामिल था. वसूली का माल पंकज और गोपाल के पास रखा गया. तय ये हुआ था कि चारों एक-एक किलो चांदी बांट लेंगे. लेकिन माल रखने वालों ने अपने बाकी दो साथियों को लूट के माल में से हिस्सा देने से ही मना कर दिया. इस बीच कारोबारी के साथ साथ ज्वेलर्स एसोसियेशन ने पुलिस के आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. जांच हुई तो धोखा खाये पुलिसकर्मियों ने राज उगल दिया. नतीजतन चारों की कलई खुली और सब जेल पहुंच गये हैं.