पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
DESK: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के प्रदर्शन के दौरान एक थियेटर में रियल एक्शन शुरू हो गया. हुआ यूं कि फिल्म में अक्षय कुमार औऱ कटरीना कैफ के रोमांटिक सीन के दौरान थियेटर में बैठे एक युवक ने अपने पीछे बैठी लड़की को छेड़ना शुरू कर दिया. उसके बाद थियेटर में जो एक्शन सीन हुआ वैसा शायद अक्षय कुमार भी नहीं कर पाते।
भोपाल के थियेटर में रियल एक्शन
मामला भोपाल के संगम सिनेमा हॉल का है, इसका वीडियो भी वायरल होने लगा है. सिनेमा हॉल में सूर्यवंशी फिल्म दिखायी जा रही है. फिल्म के दौरान अक्षय कुमार औऱ कटरीना का एक रोमांटिक सीन आया. इसी दौरान फिल्म देख रहा एक युवक अपने पीछे मुड़ा और एक लड़की से अश्लील हरकतें शुरू कर दी।उसने लड़की पर फब्तियां कसनी शुरू दी. फिल्म का डायलॉग बोलते हुए उसने कमेंट किया छोड़ों कल की बात.... इस बीच लड़की ने उसे रोका लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. छेड़खानी कर रहा युवक वह बार-बार पीछे मुड़कर युवती को घूरे जा रहा था।
हर दर्शक बन गया रियल हीरो
युवक की हरकतों से परेशान हुए लडकी का सब्र समाप्त हो गया तो वह एक्शन में आ गयी. उसने सैंडल निकाली औऱ मनचले को पीटना शुरू कर दिया. जैसे ही युवती एक्शन में वैसे ही थियेटर में अफरातफरी मच गयी. इसी बीच हॉल के अंदर की लाइट जला दी गयी. पब्लिक को माजरा समझ में आया तो वहां मौजूद दर्शक रियल हीरो बन गये. वे भी एक्शन में आ गये औऱ लड़के को पीटना शुरू कर दिया. लोग मनचले को थिएटर से घसीटकर बाहर ले गये. थियेटर के गेट पर भी उसे जमकर पीटा. लोगों के तेवर देखकर सहमा मनचला गिडगिडाता रहा लेकिन पब्लिक उस पर एक्शन सीन के सारे दांव आजमाती रही.
गाने की धुन पर हुई पिटाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हॉल में जब मनचले को पीटा जा रहा था तो उस समय फिल्म का गाना चल रहा था. लोगों ने गाने की धुन पर उसे पीटा. हॉल में मौजूद लड़कियों ने भी मनचले को सैंडल से जमकर धोया. पब्लिक उसे लेकर थाने जा रही थी. इसी बीच मनचले ने अपने दोस्तों को खबर कर दिया था. उसके दोस्त वहां पहुंच गये औऱ बीचबचाव करने लगे. उन्होंने लोगों के सामने ही लड़के से माफी मंगवाई. उसने हाथ जोड़कर लड़की से माफी मांगी तब जाकर लोग शांत हुए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मनचले को लेकर जब उसके दोस्त जा रहे थे तब भी भीड़ पीछे से उसे लात-जूते मार रही थी।
वैसे मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है. भोपाल का ये सिनेमा हॉल मंगलवारा थाने के अंतर्गत आता है. मंगलवारा थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि पुलिस को घटना की खबर नहीं दी गयी है. कोई फरियादी थाने नहीं पहुंचा है. हालांकि वायरल वीडियो सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है।