1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Jul 2024 07:10:51 AM IST
- फ़ोटो
DESK: सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में देर रात हुए इस मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए हैं जबकि एक पुलिसकर्मी घायल है। आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और स्थानीय पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया था।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने करीब 8 बजे देसा स्थित धारी गोटे उरारबागी में ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया था, तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना और पुलिस के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गया।
करीब आधे घंटे तक हुई गोलीबारी में सेना के अधिकारी समेत चार जवान और एक पुलिस का जवान घायल हो गया। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान सेना के अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए हैं। हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त जवानों को भेज दिया गया है। फिलहाल इलाके में सेना का ऑपरेशन जारी है।
इस हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। कश्मीर टाइगर्स जैश-ए-मोहम्मद का ही ऑफ शूट है। हाल ही में कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेवारी कश्मीर टाइगर्स ने ही ली थी और एक बयान जारी कर यह भी कहा था कि अभी और हमले होंगे।