सुप्रीम कोर्ट पहुंची महाराष्ट्र में सत्ता की लड़ाई, एनसीपी की बैठक में पवार ने दिखाया पावर

सुप्रीम कोर्ट पहुंची महाराष्ट्र में सत्ता की लड़ाई, एनसीपी की बैठक में पवार ने दिखाया पावर

MUMBAI : भारत में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब सत्ता की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। शिवसेना ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है। शिवसेना की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर यह मांग की गई है कि राज्यपाल के उस फैसले को रद्द किया जाए। जिसमें उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया। याचिका में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने के लिए मौका देने की मांग भी की गई है।


उधर एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार गठन करने वाली बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। एनसीपी विधायकों की शरद पवार ने जो बैठक बुलाई है उसमें ज्यादातर विधायक पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी के 54 में से 42 विधायक शरद पवार की बैठक में मौजूद हैं। हालांकि अभी भी कई विधायकों का इंतजार हो रहा है। 42 विधायकों के पहुंचने के साथ यह बात साफ हो गई है कि अजीत पवार ने पहले 22 और फिर बाद में 35 विधायकों कृष्ण भरथन का जो दावा किया था वह सच साबित नहीं हो रहा है। 


सुप्रीम कोर्ट में आज शिवसेना की तरफ से याचिका दायर होने के बाद अब यह तय हो गया है कि महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर सियासी क्लाइमैक्स अब सोमवार को चरम पर दिखेगा। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कैसे सुनवाई करता है। इस पर सबकी नजरें टिक गई हैं।